न्यूज 127.
देहरादून के रोहित नेगी हत्या कांड में फरार चल रहे नामजद आरोपी अजहर मालिक की देहरादून पुलिस के साथ देररात मंगलौर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अजहर और उसका साथी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दोनों बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस दोनों लेकर अस्पताल पहुंची जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अजहर मुजफ्फरनगर के बरला पुरकाजी (यूपी) क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि उसका साथी आयुष उर्फ सिकंदर शामली जनपद का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के दोनों पैरों व एक हाथ में गोली लगी है। जबकि दूसरे के केवल पैरों में गोली लगी। एक आरोपी समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर पर अलर्ट किया गया है।
बता दें कि बीती सोमवार की रात को मांडूवाला तिलवाड़ी के रहने वाले भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से हत्यारोपी फरार चल रहे थे। पुलिस, एसओजी और एसटीएफ लगातार गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई थी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।