न्यूज 127, हरिद्वार।
रुड़की पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बांदा रोड क्षेत्र में जीशान उर्फ मदी द्वारा अवैध रूप से भैंस वंशीय पशु का कटान किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक सूचना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। मौके से लगभग 215 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस एवं कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। मौके से व्यक्ति जीशान उर्फ मदी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रुड़की पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक आरोपी किया गिरफ्तार



