नवीन चौहान
महाकुंभ 2021 में बुधवार को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई होगी। यह भव्य पेशवाई सुबह 11 बजे से शुरू होगी। पेशवाई के दौरान शहर के कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में आप भी यदि घर से बाहर निकलते समय परेशानी से बचनाा चाहते हैं तो रूट डायवर्ट चार्ट को एक बार जरूर देख लें। पेशवाई का रूट निम्नप्रकार से होगा।
पेशवाई SM जैन कॉलेज- गोविंदपुरी-चंद्राचार्य चौक-शंकर आश्रम-सिंह द्वार -देशरक्षक-झंडा चौक- बंगाली मोड़-शंकराचार्य चौक-तुलसी चौक-शिवमूर्ति चौक-गुजरावाला-वाल्मीकि चौक-लालताराव पुल के पहले बाएं -निरंजनी अखाड़ा।
पेशवाई के दृष्टिगत रुट डाइवर्ज़न निम्न प्रकार होगा.
