गुर्जर आंदोलन के चलते हुए कोटा नंदा एक्सप्रेस का रूट बदला




Listen to this article

नवीन चौहान
राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के चलते हुए ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है। इससे देहरादून-हरिद्वार से होने चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का रूट बदलना पड़ा है। ट्रेन का रूट रेवाड़ी, सवाई माधोपुर से कर दिया गया है।
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन चल रहा है। आंदोलन से राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य जिले में यातायात बाधित है। गुर्जर समुदाय के लोगों ने जयपुर से 180 किमी दूर भरतपुर में रेलवे ट्रैक पर जमावड़ा लगाया हुआ है। इससे इस रूट से ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। हालांकि राजस्थान के कोटा, बूंदी, झालावाड़, करौली, धौलपुर, भरतपुर, टोंक समेत अन्य गुर्जर बाहुल्य जिलों में अन्य यातायात सेवाएं भी बाधित है। लेकिन इससे देहरादून और कोटा के बीच चल रही नंदा देवी एक्सप्रेस का रूट बदलना पड़ा है। यह ट्रेन पहले गंगानगर होते हुए जाती थी। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि ट्रेन का संचालन समय पूर्ववत की भांति ही है।