आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले आए थे हरिद्वार




Listen to this article

नवीन चौहान.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को कोरोना संक्रमण हुआ है। लक्षण दिखायी देने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि उन्हें एक ​निजी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर लगातार उनकी ​निगरानी कर रहे हैं।


बता दें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हाल ही में हरिद्वार प्रवास भी किया था। वह यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हरिद्वार में भी इस समय कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। कुंभ में आने वाले लोगों को लेकर जिला और मेला प्रशासन अधिक सतर्कता बरत रहा है।