रायवाला में आज से आरएसएस का चिंतिन शिविर, तय होगा भावी एजेंडा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में आज से अगले सात दिनों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का चिंतन शिविर आयोजित होगा। सात दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक मंगलवार से हरिद्वार के पास रायवाला में होगी।

बैठक में संघ के देशभर से प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। 11 अप्रैल तक होने वाली बैठक में सभी सह सरकार्यवाह और संघ के शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था, प्रचार, सेवा एवं संपर्क इन कार्य विभागों के प्रमुखों सहित कुल 75 कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए हैं।

आरएसएस की इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मौजूद रहेंगे। सात दिन के चिंतन में संघ अपने कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही भावी एजेंडा तय करेगा।