नवीन चौहान.
केदारनाथ में कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
कहा कि अगर कोरोना नहीं होता तो यह संख्या और भी ज्यादा होती।
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने कोरोना संक्रमण में साहस का परिचय दिया।
प्रदेश के लोगों ने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।
इसके लिए पीएम ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा।
कहा कि जितनी ऊंचाई पर उत्तराखंड है वह उतनी ही ऊंचाई हासिल करेगा।
अपना संबोधन उन्होंने बाबा केदारनाथ और आदि शंकराचार्य को नमन कर जय केदार के जयकारों के साथ समाप्त किया।