संस्कार प्ले स्कूल के बच्चे max little icon में भाग लेते




Listen to this article

संस्कार प्ले स्कूल रानीपुर हरिद्वार के जूनियर play class के बच्चों ने आज MAX little icon Mall में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग लिआ. संस्कार प्ले स्कूल के पांच बच्चों ने हिस्सा लिआ वे नाम ये हैं दिव्यांश, वृष्टि, पार्थ, वैभव और कृष्णा हैं. स्कूल के शिक्षक बबिता और सोनाली बच्चों के इस कॉम्पिटिशन का हिस्सा रही.