गंगा के तेज बहाव में बहा संस्कृत का छात्र, तलाश में जुटे गोताखोर




Listen to this article

नवीन चौहान.
गंगा में नहाते समय एक छात्र पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की।

काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल तलाश जारी है।
यह हादसा उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर हुआ।
यहां रामानुज विद्यालय में संस्कृत की पढ़ाई करने वाला छात्र रवि मिश्रा नहाने आया था।
करीब 17 वर्षीय रवि अपने दोस्तों के साथ आया था, वह निरंजन आश्रम में रहता था।
मूल रूप से गुजरात का रहने वाला रवि घाट पर नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलने पर सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने गोताखोरों की मदद से गंगा में रवि की तलाश करायी लेकिन सफलता नहीं मिली।
नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि छात्र की तलाश करायी जा रही है।
पानी के तेज बहाव में बहने की वजह सामने आ रही है, जांच पड़ताल जारी है।