सोमवार से खुलेंगे स्कूल, अभिभावक की अनुमति जरूरी होगी




Listen to this article

10वीं और 12वीं के लिए खोले जा रहे स्कूल, स्वयं लाना ले जाना करेंगे अभिभावक
नवीन चौहान
सोमवार से यानि दो नवंबर से 10वीं और 12वीं के छात्र—छात्राओं की पढ़ाई के लिए स्कूल खुलेंगे। इसके लिए सभी स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने गाइड लाइन जारी कर दी है। गाइड लाइन के अनुसार बच्चों को दो—दो मास्क और सैनिटाइज की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। बिना मास्क और सैनिटाइज के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बच्चों को अभिभावक स्वयं स्कूल छोड़ने और लेने के लिए आएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी डा आनंद भारद्वाज ने बताया कि अभिभावकों को एक शपथ पत्र भरकर देना होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधकों को गाइड लाइन का पालन करना होगा।
यह है बच्चों के लिए गाइड लाइन
— बच्चों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य, मास्क को किसी दूसरी बच्चे से शेयर नहीं करेंगे।
— मास्क घर पर कपड़े का तैयार किया हो, क्योंकि डिस्पोजल मास्क को ज्यादा देर लगा नहीं सकते।
— बच्चे पूरी वेशभूषा में आएंगे। हॉफ बाजू के कपड़े कतई नहीं पहनकर आएंगे।
— बच्चा यदि पूरी तरह से स्वस्थ है तो ही स्कूल भेजे।
— बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए स्वयं अभिभावक आएंगे।
— बच्चे शारीरिक दूरी का पालन करेंगे।
— निर्धारित समय पर स्कूल आएंगे और देरी से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
— बच्चे अपने साथ दो मास्क लाएंगे और दोनों साफ सुथरे हो।
— हाथ पोंछने के लिए अल से रुमाल या नैपनिक लानी होगी।
— बच्चे सैनिटाइजर स्वयं लाएंगे और स्वयं पानी की बोतल घर से लाएंगे।
— बच्चे लेखन सामग्री या अन्य किसी चीज का आदान-प्रदान नहीं करेंगे।
— ​अभिभावक आरोग्यम सेतू एप डाउनलोड करें।
— ऑनलाइन कक्षाओं का क्रम जारी रहेगा।