देव संस्कार एकेडमी के वार्षिकोत्सव में एसडीएम अजय वीर ने कह दी यह बात




Listen to this article


न्यूज127
देव संस्कार एकेडमी, ज्वालापुर ने तीसरा वर्षिकोत्सव बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजयवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश का नाम गौरवांवित करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में नन्ने मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि एसडीएम अजय वीर ने कहा कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते है। मां पिता की वास्तविक संपत्ति होते है। स्कूल बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने के साथ ही बच्चों के चरित्र का निर्माण कर भविष्य की नींव को मजबूती प्रदान करते है। शिक्षित बच्चे ही श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र को शिखर पर पहुंचाने का कार्य करते है। बच्चों को मन लगाकर पढ़ना और खेलना चाहिए तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। तभी बच्चों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। देव संस्कार स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य शानदार तरीके से कर रहे है। स्कूल के चेयरमैन और सभी शिक्षक बधाई के पात्र है।
विशिष्ट अतिथि विपेंद्र चौधरी ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशा मुक्ति के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। बच्चों की बातों का असर समाज में जल्दी होता है। समाज सेविका शिवांगी त्रिपाठी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
स्कूल के डायरेक्टर अमित चौहान ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती दीपा शर्मा और चेयरपर्सन श्रीमती किरण चौहान ने समस्त छात्र-छात्राओं अध्यापकों और अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के संवर्धन के साथ-साथ टीम प्रबंधन का भी विकास होता है। कार्यक्रम में जेपी जुयाल (पूर्व पुलिस उपाधीक्षक),नितिन चौहान (जिला मीडिया प्रभारी भाजपा हरिद्वार), निशिकांत शुक्ला, बसंत चौहान, हरिद्वारी चौहान, वरुण, अमित, धीरेंद्र कुमार, पवन चौहान, राजीव चौहान,जगपाल तोमर, बक्शी चौहान एवं समस्त अभिभावक आदि उपस्थित रहे।