एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने वन निगम का कांटा किया सील




Listen to this article

नवीन चौहान.
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान वे तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बिशनपुर में छापा मारकर वन निगम के कांटे को सील किया है. तहसील प्रशासन के निर्देशों के बाद भी वन निगम ने पट्टे के समीप काटे को स्थापित नहीं किया. जिसके चलते अवैध खनन होने की आशंका जतायी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के ​निर्देश पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान व तहसीलदार आशीष ने वन निगम को लगातार निर्देशित किया, लेकिन वन निगम ने खनन पट्टे के समीप कांटे को स्थापित नहीं किया। जिससे इस बात की लगातार आशंका जतायी जा रही थी कि यहां अवैध खनन किया जा रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा है।

नियमानुसार किसी भी खनन पट्टे के समीप ही वन निगम का कांटा होना चाहिए. लेकिन पट्टा धारक लगातार उल्लंघन कर रहे थे. जिसके चलते तमाम लोगों ने जिलाधिकारी सी रविशंकर को शिकायत दर्ज कराई. जिलाधिकारी ने शिकायतों का संज्ञान लेकर जांच करने के निर्देश दिए 30 मार्च को बाकायदा नोटिस जारी किया गया, लेकिन वन निगम ने काटे को पट्टे के समीप स्थापित नहीं किया,आखिरकार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काटे को सीज कर दिया है।