एसडीएम कुश्म चौहान ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, 30 बुग्गियां सीज




Listen to this article

नवीन चौहान
खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एसडीएम कुश्म चौहान ने एक बार फिर गुरूवार की सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अवैध खनन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सुबह पांच बजे नायाब तहसीलदार सुशील सैनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने  रानीपुर रौ  से 30 बुग्गियों को अवैध खनन की सामग्री ले जाते हुए पकड़ा। सभी बुग्गियों को सीज कर दिया गया है और जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


उप जिलाधिकारी कुश्म चौहान अपने कार्य को पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अंजाम देती है। प्रदेश सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो इसके लिए पूरी संजीदगी से कार्य कर रही है। जनता की किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करती है। उनके बाद नियमानुसार एक्शन लेती है। ऐसा ही गुरूवार की सुबह उस वक्त देखने को मिला जब एसडीएम को रानीपुर रौ पर अवैध खनन होने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल नायाब तहसीलदार सुशील सैनी को सेक्टर छह के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रानीपुर रौ से अवैध खनन सामग्री की पड़ताल करने भेजा। प्रशासन की इस टीम में अमीन राकेश त्यागी, संजीव चौहान,अमरीश  चौहान,सुनील कुमार और रानीपुर कोतवाली पुलिस को साथ लिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। खनन माफिया इधर उधर भागने का प्रयास करने लगे। प्रशासन की टीम के सामने गिडगिड़ाने लगे। लेकिन एसडीएम कुश्म चौहान के आदेश का अनुपालन करने निकली जिला प्रशासन की टीम ने सभी बुग्गियों को सीज कर दिया।