न्यूज 127.
पूर्णागिरि मार्ग पर अचानक बारिश के बाद बरसाती नालों में आए उफान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्ग में फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बरसाती नाले में जल स्तर बढ़ने से फंसे श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्कयू किया।
कोतवाली टनकपुर ने श्रद्धालुओं के मार्ग में फंसे होने की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पोस्ट पूर्णागिरि से उप निरीक्षक डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल बांटना गाड़ क्षेत्र की ओर रवाना हुई, वहीं दूसरी टीम पोस्ट टनकपुर से मुख्य आरक्षी प्रवेश नगरकोटी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बांटना गाड़ में रोड में मालवा आने और रोड टूटने के कारण यात्री गधेरे से होते हुए गंतव्य स्थान को जा रहे थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीन, लकड़ी के टुकड़े व पत्थरों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लगभग चार हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी टनकपुर महोदय द्वारा एसडीआरएफ टीम की त्वरित कार्यवाही और साहस की सराहना की गई।