न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) का गुरूवार से शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन DAVCMC के DAV Centre for Academic Excellence यूनिट के तत्वाधान में हो रहा है। कार्यक्रम की मेजबानी हरिद्वार का डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कर रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जोर दिया कि एक अच्छे शिक्षक बनने के लिए कड़ी मेहनत, अध्यापन के प्रति उत्साह और निरंतर व्यावसायिक विकास की आवश्यकता होती है। प्रधानाचार्य ने परम आदरणीय पद्मश्री डाॅ0 पूनम सूरी जी, प्रधान डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली को विद्यालय पर निरंतर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। निदेशक डाॅ0 निशा पेशिन को शिक्षण क्षमता कार्यक्रमों के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए तथा नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए और श्री आनन्द सारस्वत, क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल्स, यू-पी- जोन-बी को निरंतर उचित मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश जोन बी क्लस्टर, बबराला के 8 विद्यालयों के कुल 35 शिक्षक भाग ले रहे हैं। यूपी जोन बी के विद्यालयों में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर, औरैया, डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल, बबराला, डीएवी पब्लिक स्कूल, कोरवा, अमेठी, डीएवी SP पब्लिक स्कूल, कानपुर नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल, कानपुर, डीएवी सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, प्रयागराज, गेल डीएवी मॉडल स्कूल, औरैया और डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार (मेजबान विद्यालय) शामिल हैं।

यह कार्यक्रम 19 जून 2025 को उद्घाटन के साथ शुरू हुआ और 21 जून 2025 को संपन्न होगा। यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम दो स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है- 1- माध्यमिक स्तर- साइंस 2- उच्च माध्यमिक स्तर-अकाउण्टस, बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को अपने विषयों में नवीनतम शिक्षण विधियों और तकनीकों से अवगत कराना, सर्वोत्तम अभ्यास, नई शिक्षण पद्धतियों और विषय विशेषज्ञता से परिचित कराना है, जिससे वे अपनी शिक्षण कौशल में सुधार कर सकें और अपने छात्रों को अधिक प्रभावी ढंग से शिक्षित कर उनके समग्र विकास में योगदान कर सकें। प्रधानाचार्य जी ने जोर दिया कि NEP 2020 के अनुसार, शिक्षक सुविधा प्रदाता होते हैं जिन्हें विषय विशेषज्ञता के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और AI का उपयोग करने में उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने विद्यालय के गुणवत्ता प्रदर्शन सूचकांक (QPI) में सुधार करने के महत्व पर भी जोर दिया।

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में आयोजित यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम निसंदेह उत्तर प्रदेश जोन बी के शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिससे वे अपने शिक्षण कौशल में सुधार कर सकेंगे और अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।विद्यालय के 48 अन्य शिक्षक विभिन्न विषयों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम जो कि यू-पी- जोन-बी के अन्य स्कूलों में दिनांक 19 से 21 जून, 2025 को ही आयोजित किए जा रहे हैं, में प्रतिभाग कर रहे हैं।