सीनियर इंस्पेक्टर को मिला रानीपुर कोतवाली का चार्ज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने रानीपुर कोतवाली की जिम्मेदारी सीनियर इंस्पेक्टर पीसी मठपाल को दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी का स्थान इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल के गैर जनपद में स्थानांतरण के बाद रिक्त हुआ था।
इंस्पेक्टर पीसी मठपाल पुराने और अनुभवी इंस्पेक्टर है। हरिद्वार में कई सालों से तैनात है। नगर कोतवाली प्रभारी रहने के दौरान उन्होंने कई बेहतर कार्य किये। लेकिन काफी लंबे अरसे से वह कोतवाली प्रभारी के चार्ज से दूर थे। लेकिन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने इस बार युवा इंस्पेक्टर के तरजीह ना देकर पुराने अनुभवी इंस्पेक्टर को रानीपुर कोतवाली की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। इंस्पेक्टर पीसी मठपाल को एसएसपी के भरोसे पर खरा उतरने के लिये ईमानदारी के साथ क्षेत्र में काफी मेहनत करनी होगी। इसी के साथ एसएसपी ने सीनियर इंस्पेक्टर को कोतवाली का चार्ज देने का रास्ता भी खोल दिया था। बतादे कि सीनियर इंस्पेक्टर चार्ज ना मिलने के कारण निराश हो रहे थे।