नवीन चौहान.
यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक किशोरी की हत्या किये जाने की घटना सामने आयी है। जानकारी के अनुसार टूंडला में शुक्रवार दोपहर से लापता किशोरी का शव खेत में मिला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किशोरी की हत्या बेहद की बर्बरता के साथ की गई है। उसके हाथों में कील ठोंकी गई और आंख भी निकाल ली गई।
सूचना पर पुलिस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए, इस घटना से जहां गांव में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुट गई है।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 10वीं छात्रा शुक्रवार दोपहर दो बजे के बाद लापता हो गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।
परिजनों ने गांव में उसकी तलाश शुरू की, उसकी सहेलियों से भी जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजन रातभर उसकी हर संभव स्थान पर तलाश करते रहे।
सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए खेत पर गया, तो खेत में उसे शव पड़ा देखायी दिया, उसने गांव में इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।
- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त
- सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना
- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया दक्षेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक, दिव्य और भव्य कुंभ की कामना
- कोर्ट के आदेश पर चार वांरटियों को किया गिरफ्तार
- बाइक से कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी, पुलिस ने दबोचा



