आर्य नगर चौक के पास अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित आर्य नगर चौक के पास लकड़ी की टाल के सामने एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया।

पुलिस को शव की सूचना पास में स्थित पावर इलेक्ट्रॉनिक ऑफिस के कर्मचारी राहुल पुत्र विजय कुमार रोहिल्ला द्वारा दी गई। पुलिस के मुताबिक शव किसी मजदूरी का कार्य करने वाले ब्यक्ति का लग रहा है।

प्रथम दृष्टिया किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से सर की चोट से ब्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत होता है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं मौके पर एग्जिट व एंट्री प्वाइंटों के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।