नवीन चौहान.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दरोगा को उसके ही साथी धीरज ने गोली मारी थी। गोली लगने से दरोगा की मौत हो गई थी। पुलिस ने यह सनसनीखेज खुलासा धीरज को पूछताछ के बाद गिरफ्तार करने के बाद किया है।
जानकारी के मुताबिक दरोगा ने धीरज को घर का कामकाज करने के लिए तीन महीने पहला ही रखा था। घटना के समय वह दरोगा के साथ एक विवेचना पर गया था। वहां से दोनों साथ लौट रहे थे। रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने पैसों के लिए हत्या करने की बात कुबूली है। आरोपी धीरज ने बताया कि एसआई दिनेश कुमार मिश्रा ने उसे दस हजार महीने के वेतन पर रखा था। पहले महीने का वेतन तो दे दिया था। लेकिन, दूसरे का महीने के वेतन नहीं दिया। मुझे पैसों की जरूरत थी। इससे मैं परेशान था।
जांच के दौरान जब पुलिस ने क्राइम सीन दोहराया तो धीरज के बयान से क्राइम सीन मैच नहीं खाया, उसमें कई जगह झोल दिखे, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

- 24 कैरेट गोल्ड 173 000 के पार, मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर
- एचआरडीए ने धर्मशाला परिसर का अवैध निर्माण किया सील
- सीएम पुष्कर धामी की कैबिनेट के अहम फैसले: भू-अर्जन प्रक्रिया सरल, ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई समेत दो को मारी गोली
- महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा











