हरिद्वार में तलाकशुदा महिला की हत्या से सनसनी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद का चार्ज संभालने के बाद से एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एसएसपी ने देहात क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने का प्रयास शुरू किया। तो बदमाशों ने नगर क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को नया चैलेंज दिया। पुलिस चेन स्नेचिंग के बदमाशों को पकड़ने की जददोजहद कर रही है कि अब एक महिला के मर्डर ने सनसनी मचा दी। महिला की हत्या नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है। घटना रविवार सुबह की है।
नगर कोतवाली के ब्रहमपुरी क्षेत्र में एक महिला की हत्या होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। महिला के सिर पर गंभीर चोट बताई गई है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि लक्ष्मी पंचोली पत्नी लालचंद निवासी ब्रहमपुरी का शव उसके घर से बरामद हुआ है। महिला तलाकशुदा है और घर में अकेली रहती थी। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।