महिला का मर्डर और मृतकों के कपड़ों का कनेक्शन




नवीन चौहान, हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में लक्ष्मी उर्फ गुडडी नाम की जिस महिला का मर्डर किया गया है वह बेहद गरीब थी। पति से तलाक होने के बाद लक्ष्मी मृतकों के कपड़ों को जुटाती थी। उन कपड़ों को धोने के बाद प्रेस करके बाजार में बेचती थी। लक्ष्मी की आमदनी का एकमात्र जरिया मृतकों के कपड़े ही थे। इसी कमाई से लक्ष्मी ने अपनी बेटी की शादी भी की। ऐसे में इस गरीब महिला की किसी से रंजिश होना दिखाई नहीं पड़ रहा है। लक्ष्मी की हत्या लूट के इरादे से की गई हो ऐसा कुछ घटनास्थल पर दिखाई नहीं दिया। अब पुलिस के शक की सुई पहले पति और प्रोपर्टी विवाद की ओर घूम गई है। लक्ष्मी के किसी से व्यक्ति से कोई संबंध हो इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार क्या वजह रही होगी तो लक्ष्मी की हत्या की गई। इन तमाम सवालों के जबाव तो पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पायेंगे। फिलहाल पुलिस की इंवेटीगेशन जारी हैं।
रविवार की सुबह हरिद्वार में एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। हत्या की खबर मिलने ही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी आयुष अग्रवाल व नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई हरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतका की लाश को बारीकी से देखा और फिंगर प्रिंट जुटाए। एसएसपी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतका की शिनाख्त लक्ष्मी उर्फ गुडडी 42 पत्नी डालचंद के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि लक्ष्मी का करीब 20 साल पूर्व पति डालचंद्र से तलाक हो गया था। लक्ष्मी की एक बेटी है। जिसकी चार महीने पूर्व शादी हुई है। शनिवार की रात करीब 12 बजे तक लक्ष्मी की बेटी और दामाद उसके साथ थे। सुबह दामाद और बेटी को हत्या का पता चला। ऐसे में लक्ष्मी हत्याकांड में पुलिस उलझ गई है। इस हत्याकांड की तफ्तीश पुलिस तीन एंगल को ध्यान में रखकर कर रही है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर देगी। हत्या किस वजह से की गई इसका जल्द पता लगा लिया जायेगा। पति, प्रोपर्टी विवाद और किसी परिचित का कोई रोल है या नहीं इन तीन एंगल पर फिलहाल फोकस है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *