शर्मनाक: शाैचालय में नवजात का सीट में फंसा मिला सिर




Listen to this article

न्यूज 127.
राजधानी देहरादून से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है। ये घटना रविवार को दून अस्पताल की है। यहां के इमरजेंसी भवन के पीछे शौचालय की सीट में एक नवजात मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के कर्मियों ने सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवजात को अस्पताल में कौन फेंक गया इसकी जा जांच में पुलिस जुट गई है।

बतादें के दून अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे नया भवन करीब दो साल पूर्व बना था। रविवार सुबह एक सफाईकर्मी शौचालय की सफाई करने के लिए पहुंचा तो महिला टॉयलेट में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी, उसका सिर टायलेट सीट में फंसा हुआ था। सफाई कर्मी ने सूचना अपने अधीनस्थों को दी जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टायलेट में फंसी बच्ची को सीट त़ोडकर बाहर निकाला, बच्ची को डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अमित भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय सफाई कर्मचारी से पूछताछ के बाद नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस बच्ची को जन्म देने वाली मां के बारे में जानकारी कर रही है।