बेशर्म पति गिरफ्तार, पत्नी की सोशल मीडिया पर की इज्जत तार—तार




Listen to this article


न्यूज127
बेशर्म पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी की इज्जत को तार—तार कर दिया। पत्नी को समाज में शर्मसार कर दिया। लेकिन पत्नी ने अपने सम्मान के लिए पति को सबक सिखाने की ठान ली। पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाया। आरोपी पति को सबक सिखाया है। घटना कोतवाली गंगनहर की है।
22.03.2025 को वादिनी पत्नी फजलू रहमान उर्फ आड़ा, निवासी कलियर, ने थाना कलियर में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। वादिनी ने आरोप लगाया गया कि उसका पति फजलू रहमान पुत्र यासीन, निवासी 603 पश्चिमी अंबर तालाब, थाना कोतवाली गंगनहर ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।
उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 101/25 धारा 13/14 पॉक्सो अधिनियम, 67, 67A, 67B आईटी एक्ट व 351(2), 351(3), 352 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं की दृष्टि से विवेचना को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर को स्थानांतरित किया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने मामले की विवेचना की और अभियुक्त फजलू रहमान को गणेशपुल क्षेत्र, कोतवाली गंगनहर से उसके अपराध से अवगत कराते हुए विधि अनुसार हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
फजलू रहमान उर्फ आड़ा पुत्र यासीन निवासी 603 पश्चिमी अंबर तालाब, रुड़की, थाना कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2.उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
3.कांस्टेबल राहुल
4.होमगार्ड मोहित