चंडीगढ़ में संदिग्ध की मौत के बाद शामली का अस्पताल किया गया सील




Listen to this article

संजीव शर्मा
शामली जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी सैंपल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से असमंजस की स्थिति बन गई। जिसके बाद ऐतिहात के तौर पर शामली जिला प्रशासन ने फिलहाल शामली के उस अस्पताल को सैनेटाइज कराने के बाद सील करा दिया है जहां चंडीगढ़ रैफर होने से पहले उसका इलाज किया गया था। जिस गांव का युवक रहने वाला था वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर परिवार और आसपास के लोगों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है।


दरअसल मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर डॉक्टर डीपी गुप्ता से उसके हॉस्पिटल में खोड समा निवासी एक व्यक्ति अपना उपचार करा रहा था। शुक्रवार को उसकी पंजाब के पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तो वही उसकी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से ना आने के कारण जिलाधिकारी ने सतर्कता बरतते हुए अस्पताल को सील कराकर इलाज करने वाले डॉक्टर और उसके परिवार को ​फिलहाल होम क्वारेंटाइन कर दिया है।जिलाधिकारी शामली का कहना है कि कांधला थाना क्षेत्र के डंगरोड़ निवासी एक व्यक्ति का उपचार डॉक्टर डीपी गुप्ता के हॉस्पिटल में चल रहा था जिसकी आज पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से नहीं आने के चलते डॉक्टर डीपी गुप्ता व उसके परिवार को क्वॉरेंटाइन करते हुए उनका हॉस्पिटल सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी की जा रही है।