सीनियर सिटीजन के दोहरे हत्याकांड से सहमे हुए है शिवालिकनगर निवासी




Listen to this article

— कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बैठक कर पुलिस की गश्त पर उठाए सवाल
हरिद्वार। कांग्रेस नेताओं ने शिवालिकनगर में सीनियर सिटीजन के दोहरे हत्याकांड पर की घटना के प्रति आक्रोश जताया। उन्होंने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए मामले में जल्द खुलासा करने की मांग उठाई।
पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त कभी नहीं दिखाई देती। जिसका फायद उठाते हुए क्षेत्र में एक प्रकार की घटना हो गई। इससे पूरे क्षेत्र के निवासियों में खौफ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भेलकर्मियों के साथ यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई वारदाते हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि यदि इस तरह से घर में ही घटना होंगी तो लोग अपने को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, यशवंत सैनी, गुलबीर चौधरी, एए खान, हनीफ अंसारी, जान मोहम्मद अंसारी, पीएल कपिल, मोहन राणा, लक्ष्मी प्रसाद, मनीराम बागड़ी, एलएस रावत, अमित तेजियान, बिजेंद्र चौहान, डॉ. सरीन, आरएस अस्थाना, यूएन सिंह, रणजीत रावत, एसके शंभरवाल आदि शामिल हुए।