पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रोका तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा, गिरफ्तार




Listen to this article

गगन नामदेव
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी युवक कपड़ों में खुखरी छिपाए लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।
कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत कांस्टेबल जयपाल सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध युवक पर गई। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा दिया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी ली गई तो एक खुखरी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सूरजभान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रविदास मंदिर, जगजीतपुर बताया। पुलिस की सजगता के चलते एक आपराधिक वारदात को रोकने में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस अगर संदिग्धों की चेकिंग मुस्तैदी के साथ करती है। काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगता है।