हरिद्वार
एसएमजेएन पीजी. कॉलेज में विश्वविद्यालयी सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन की प्रक्रिया, कक्षों की आधारभूत संरचना, अनुशासन व्यवस्था तथा केंद्र की समग्र तैयारियों का गहन अवलोकन किया।
गौरतलब है कि महाविद्यालय में विगत 6 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही हैं। औचक निरीक्षण के समय परीक्षा कक्षों में अनुशासन, कदाचार-मुक्त वातावरण तथा व्यवस्थाओं की चुस्त-दुरुस्त स्थिति देखकर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय में अपनाई गई पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा एवं समस्त परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज ने कहा कि निष्पक्ष, स्वच्छ और अनुशासित परीक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला होती है। परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी तैयारी, ज्ञान, क्षमता और परिश्रम का वास्तविक मूल्यांकन करते हैं, जो आगे उनके शैक्षिक और व्यावसायिक जीवन को दिशा देता है। उन्होंने कहा कि ईमानदार परीक्षा प्रणाली न केवल मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देती है, बल्कि उन विद्यार्थियों को भी अधिक परिश्रम और लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा प्रदान करती है, जिनकी तैयारी किसी कारणवश अपेक्षाकृत कम रह जाती है।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी ने यह भी कहा कि शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को भयमुक्त, निष्पक्ष और सकारात्मक परीक्षा वातावरण उपलब्ध कराएं, ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह उच्च मानकों के साथ परीक्षाओं के संचालन की अपेक्षा जताई।
विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में अचानक पहुंच गए श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज



