श्यामपुर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ तस्कर किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। श्यामपुर पुलिस ने चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नदीम (35 वर्ष), पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला माजरी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने यह स्मैक वकील निवासी बूढ़ाहेड़ी, थाना पथरी से खरीदी थी। वकील वर्तमान में पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब बेचने वालों का चिन्हीकरण कर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।