सिडकुल पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त किये गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस को अवैध शराब के 48 पव्वे मिले। जिन्हें वह बाइक में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस के मु​ताबिक गश्त के दौरान दीपक पुत्र चंद्रकांत निवासी ग्राम आनेकी निखिल पुत्र अखिलेश निवासी बसंती ढाबा वाली गली रावली महदूद को गश्त के दौरान महिंद्रा चौक सर्विस रोड के पास से वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर uk08 AM- 5964 पर 48 पव्वे देसी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दीपक व निखिल के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 404/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल सुनील तोमर थाना सिडकुल, कांस्टेबल जितेंद थाना सिडकुल शामिल रहे।