रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 6 चोर किये गिरफ्तार, तीन अभी फरार




नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार उनके पास से चुराया गया कॉपर का सामान बरामद किया। इस सामान की कीमत लाखों में थी। चोरी के संबंध में होमगार्ड कंपनी कमांडर राकेश सैनी ने दर्ज करायी थी।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 14.10.2021 को राकेश कुमार सैनी होमगार्ड कंपनी कमांडर बीएचएल रानीपुर हरिद्वार द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें एचआरडीसी परिसर में लकड़ी के बॉक्स में डिस्पैच के लिए पैक कर के रखे गए Finished Goods के सामान को लकड़ी के बॉक्स तोड़कर Finished Goods के तांबे के सामान को काटकर हाइड्रो जनरेटर की कापर बस बार चोरी कर ले जाने के संबंध में जानकारी दी गई थी।

जिसके संबंध में थाना कोतवाली रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 457/2021 धारा 380 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया। अज्ञात चोरों द्वारा हाइड्रो जनरेटर से काटकर चोरी किए गए तांबे के सामान हाइड्रो जनरेटर की बस बार जिसके अंदर कॉपर की कीमती स्ट्रिप रहती है जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो-ढाई लाख रूपये बताई गयी।

उच्चाधिकारियों द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। चोरी की घटना के खुलासे के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गहनता से सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए दिनांक 14/10/2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण मोमिन पुत्र शरीफ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष, मदन पाल पुत्र स्व घनपत पाल निवासी प्लॉट नंबर 915 विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, वासिद पुत्र आस मोहम्मद निवासी झुग्गी झोपड़ी बस्ती विष्णु लोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष स्थाई निवासी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश, कासिम पुत्र भूरा निवासी विष्णुलोक कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, किरन पाल उर्फ रिंकू पुत्र घसीटा लाल निवासी मोहल्ला कड़छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, नीतीश पुत्र मनोज चौधरी निवासी बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल पता जमालपुर खुर्द शिवम विहार कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार किया।

इनके पास से 10 कटे हुए पीस कॉपर वायर बार तथा चोरी किए गये कॉपर वायर काटने के उपकरण एक पेचकस, एक हथौड़ी लोहा, एक वायर कटर कैंची टपारिया कंपनी, 2 हैक्सा मशीन मय ब्लेड मशीन महावीर गोल्ड कंपनी बरामद हुई। इन्हें बीएचईएल एचआरडीसी परिसर के बाहर सड़क से समय करीब 12:10 am हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अभियुक्त दानिश पुत्र मुन्ना विष्णु लोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार, अमित पुत्र कालूराम विष्णु लोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार तथा गुलजार उर्फ गांगा पुत्र बुंदू मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हरिद्वार मौके से भाग गए थे जिनकी गिरफ्तारी हेतू तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह सभी नशा करने की आदी हैं और तांबे का सामान चोरी करके कबाड़ीयों को बेच कर नशे के खर्चे पूरे करते हैं उपरोक्त मुकदमे में चोरी का माल बरामद होने पर धारा 34 411 457 आईपीसी की वृद्धि की गई है गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
1.श्री कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2.उप निरीक्षक अनुरोध व्यास थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
3.उप निरीक्षक प्रमोद नेगी थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

  1. उप निरीक्षक विकास रावत थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
    5.कांस्टेबल चंदन सिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  2. कांस्टेबल कपिल चौहान कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  3. कांस्टेबल मुकेश राजभर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  4. कांस्टेबल कपिल कुमार कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  5. कांस्टेबल स्वराज कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  6. कांस्टेबल राजवीर राणा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *