नवीन चौहान.
बस में जा रही एक छात्रा को सिरफिर ने भरी बस में ही गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के मवाना में शुक्रवार को दिनदहाड़े छात्रा पर हमले से हड़कंप मच गया। यहां युवक ने एक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा को बस रोक कर गोली मार दी। गोली लगते ही छात्रा घायल होकर गिर पड़ी। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
मवाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा कॉलेज से छुट्टी होने के बाद प्राइवेट बस में बैठकर अपने घर वापस लौट रही थी। रास्ते में बस जब निलौहा गांव के पास पहुंची तो यहां एक युवक ने बस रुकवाई और बस में चढ़कर सीट पर बैठी छात्रा को गोली मार दी।
गोली छात्रा के कंधे में लगी है। बताया गया कि घायल छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा