बहन ये क्या कर दिया मोदी जी ने, आने लगे नोट बंदी पर मजेदार कमेंट




Listen to this article

दीपक चौहान.
आरबीआई ने दो हजार रूपये के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा करते ही उन लोगों की बेचैनी बढ़ गई जिन्होंने दो दो हजार रूपये के नोट अपने घरों में जमा करके रखे हुए थे। आरबीआई के इस आदेश से महिलाओं के बचत बैंक पर एक बार फिर सर्जीकल स्ट्राइक हुई है। ऐसे में अब महिलाओं की ओर से मजेदार कमेंट आने लगे हैं।

एक महिला ने अपनी भाभी को फोन करके कहा कि भाभी ये मोदी जी ने क्या कर दिया, बड़ी मुश्किल से दो तीन नोट इनसे बचाकर रखे हुए हैं, अब फिर उन्हें बाहर निकालना पड़ेगा। पता नहीं मोदी जी क्या करके हटेंगे।

एक महिला अपनी सहेली से कहती दिखी कि बहन ये क्या हो रहा है, मोदी जी हमारी बचत पर ही क्यों बार बार सर्जीकल स्ट्राइक कर रहे हैं। उन्हें यह छूट देनी चाहिए कि महिलाओं के पास जो नोट हैं वह चलन से बाहर नहीं होने चाहिए।

एक महिला अपनी पड़ोसन से कहती है कि चलो इस बार अच्छा हुआ उसने बचाकर दो हजार का नोट नहीं रखा, यदि होता तो उसे भी निकालकर पति को देना पड़ता, और उस नोट की वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर दावत उड़ा देते।