स्मैक और चरस की तस्करी का हो रहा खेल, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार में बड़े पैमाने पर स्मैक और चरस की तस्करी का खेल हो रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सख्त निर्देशों के बाद ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस और तस्करों के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ। दो पुलिसकर्मियों को जेल जाना पड़ा और एक एचसीपी को निलंबित किया गया। हरिद्वार पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। ऐसे ही एक चरस तस्कर को सीओ सिटी अभय प्रताप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोचा। आरोपी तस्कर अरविंद पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बादशाहपुर, लक्सर से 187 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जेल की राह दिखलाई। पुलिस का अभियान जारी है।