नवीन चौहान
हरिद्वार। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार नेचुरल गैस द्वारा घरों के अंदर डाली जा रही लाइन घर के अंदर किचन के बाहर जो मीटर गैस के लगाए जा रहे हैं, उन मीटरो को बाहर लगाने की मांग की है।
विदित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कई दिनों से गैस लाइन का कार्य जारी है। परंतु कुछ समस्याएं जैसे स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जो घरों के अंदर मीटर लगाए जा रहे हैं गैस के इन मीटरों को बिजली के मीटर के साथ बाहर लगाना चाहिए क्योंकि घरों के अंदर महिलाएं अकेली रहती हैं। गेल संस्थान द्वारा यदि कोई फर्जी व्यक्ति फर्जी आइडेंटी कार्ड बनाकर किसी गलत भावना से किसी के घर पर कुछ घटना कर देता है तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी किसकी होगी। इसी मांग को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है और उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि गेल संस्थान के उच्च अधिकारियों को बुलाकर इस विषय को गंभीरता से रखा जाएगा। यह वास्तव में बहुत ही गंभीर विषय है। भविष्य में यदि घरों के अंदर मीटर लग जाते हैं तो इससे स्थानीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन देने वालों में मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, रितेश वशिष्ठ, सनी गिरी, अंकुश भाटिया, प्रदीप त्यागी, सोनू, जगत चैधरी, अविनाश सिंह आदि शामिल रहे।
तो क्या रसोई गैस के मीटर की चेकिंग के नाम पर आ सकता है आपके घर



