10 पेटी अवैध बीयर के साथ एसओजी ने पकड़े दो अभियुक्त




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एसओजी रूद्रपुर की टीम ने अवैध रूप से 10 पेटी बीयर की ले जाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार ​किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर की नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम द्वारा गल्ला मंडी रूद्रपुर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 H 6242 से 10 पेटी अवैध बियर Haywards 5000 की बरामद की।

मौके पर अभियुक्त नवनीत छाबड़ा पुत्र सतीश छाबड़ा निवासी फुरसुंगी वार्ड नंबर 1 थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर और आकाश दुबे पुत्र रामबचन दुबे निवासी बड़ा जीसीएस के पास फुलसुगा थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO 376/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।