सोमवती अमावस्या स्नान की व्यवस्था संभालेंगे 500 जवान, कोविड—19 का होगा पालन




Listen to this article

नवीन चौहान
14 दिसंबर को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने व्यवस्था संभालने के टीप्स दिए।
सोमवती अमावस्या के स्नान को लेकर मेला क्षेत्र को 10 जोन एवं 37 सेक्टर में विभाजित किया है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड—19 के नियमों का पालन कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। जिसमें पुलिस के 435 जवानों के अलावा पीएसी की पांच कंपनी तैनात की गई है। मेला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य मानकों का पालन कराने के लिए पांच टीम अतिरिक्त लगाई गई है। मेला क्षेत्र में डूबने से बचाने के लिए भी जल पुलिस की 3 टीमें विभिन्न घाटों पर मय मोटर बोट के ​नियुक्त की।

सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर ब्रीफिंग में शामिल पुलिस बल