संजीव शर्मा
मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग महिला की जिम्मेदारी वन स्टॉप सेंटर ने संभाली है। दरअसल मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमित कुमार ने फोन कर अपनी बीमार बुजुर्ग मां के लिए मदद मांगी थी। अमित कुमार दिल्ली में नौकरी करता है और लॉकडाउन के कारण वह दिल्ली में ही फंस गया वापस मुजफ्फरनगर नहीं आ सका।
बताया जा रहा है कि अमित के घर उसकी 64 वर्षीय माता सुमित्रा देवी अकेली रहती है। उसकी बीमारी बुजुर्ग मां की देखरेख के लिए घर पर कोई नहीं था। वह अपनी बीमार मां की देखभाल को लेकर दिल्ली में परेशान था। जिसके बाद उसने वन स्टॉप सेंटर पर फोन कर मदद मांगी। उसके बाद वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा नियमित तौर पर महिला के घर विजिट की जा रही है। बुजुर्ग महिला की दवाइयों और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जा रहा है। दिल्ली में फंसे अमित ने वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर की पूरी टीम नीरू रानी, अंजना चौहान, रजनी, स्वेता भारद्वाज, पूजा और प्रियंका का तत्काल सहयोग करने पर धन्यवाद दिया है।
बेटे ने फोन कर मांगी मां के लिए मदद, वन स्टॉप सेंटर ने संभाली जिम्मेदारी



