कांग्रेस नेत्री पूनम भगत का बेटा गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट में खुलासा




Listen to this article


नवीन चौहान

कांग्रेस नेत्री पूनम भगत के बेटे शुभम भगत को पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि परिवार के अन्य सद​स्यों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। लेकिन आत्महत्या करने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। सभी की जुबां पर यह सवाल है कि याशिका गौतम में आत्महत्या किस कारण से ही होगी।
ज्वालापुर के मौहल्ला देवतान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूनम भगत ने बेटे शुभम भगत उर्फ ऐश्वर्य की शादी ज्वालापुर निवासी याशिका गौतम के साथ 9 दिसंबर 2020 को बड़े ही धूमधाम से की गई थी। दोनों की परिवार संपन्न घराने से होने के चलते हाईप्रोफाइल और नामी हस्तियों ने शादी में शिरकत की थी। बकौल याशिका के परिजनों के मुताबिक शादी में करीब 40 लाख खर्च किए गए थे। लेकिन याशिका की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया। इस प्रकरण में याशिका के पिता की ओर से शुभम भगत, पूनम भगत,सौभाग्य भगत,शिवांगी पाराशर,अमन पाराशन और कार्तिक​ वशिष्ठ पर मारपीट करने और दहेज में आडी कार मांगने का आरोप लगाते हुए दहेज के लिए हत्या करने की तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस इस प्रकरण की तफ्तीश कर रही है।