सपा गठबंधन के साथी राजभर बोले सरकार आई तो बाइक पर तीन सवारी का नहीं कटेगा चालान




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश की गठबंधन की सरकार आयी तो बाइक पर तीन सवारी होने पर चालान नहीं कटेगा। उनके इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की इजाजत होगी। उन्होंने अपनी बात समझाने के लिए ट्रेन वाली दलील दी है कि 70 सीटों वाले कोच में 300 लोग सवार होते हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा,आप देखिए ट्रेन के कोच में 70 सीट और जाते हैं 300 लोग, ट्रेन की चालान तो नहीं होती है, 9 सवारी पर जीप पास है, लेकिन बैठते हैं 22 लोग, 2 सवार पर मोटरसाइकिल पास है, तो फिर इसकी चालान क्यों होती है।

वही पुलिस विभाग जो चालान करता है। वह कहीं कोई झगड़ा होता है, कोई शिकायत देता है, तो एक सिपाही एक दरोगा जी जाते हैं गांव में, आरोपी को बिठाते हैं, तीन सवारी, तो दारोगा जी का क्यों नहीं चालान। हमारी सरकार बनते ही तीन सवारी फ्री कर दिया जाएगा नहीं तो ट्रेन और जीप का चालान कराया जाएगा।