SP सिटी ने किया थाना कनखल का निरीक्षण दिये ये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने शनिवार को थाना कनखल का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी हरिद्वार द्वारा थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस, मालखाना एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए रजिस्टरों को अद्यतन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

थानाध्यक्ष कनखल को निर्देशित किया कि कर्मचारीगण को सप्ताह मे एक दिन शस्त्र प्रशिक्षण देते हुए शस्त्रों की सफाई एवं उनके चाल वाले पुर्जो को आरमरी से समय-समय पर चेक करवाया जाए l

साथ ही अपराध के नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया गया।