नवीन चौहान, हरिद्वार। एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने सिटी क्षेत्र के जनपद से लगते बार्डर एरिया व चैकिंग प्वाइंट्स का औचक दौरा किया।
क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विजेन्द्र दत्त डोभाल व थाना प्रभारी श्यामपुर अनिल चौहान के साथ थाना श्यामपुर स्थित उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगे चिड़ियापुर एवं लाहडपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर तैनात पुलिस फोर्स की समस्याओ के बारे में पूछते हुए सभी को ड्यूटी प्वाइंट पर सचेत रहते हुए कार्य करने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कांवड़ मेला 2021 प्रतिबंधित होने के चलते किसी भी कांवड़िया को सीमा के अंदर प्रवेश न करने देने तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की विगत 03 दिनों के भीतर की RT PCR जांच रिपोर्ट एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्य चैकिंग हेतु सम्बन्धित फोर्स को निर्देशित करते हुए बिना इन कागजात के सीमा में प्रवेश न दिये जाने के स्पष्ट आदेश दिए गए।
- भाजपा में जातीय संतुलन साधने की कवायद, आशुतोष शर्मा ने दिखाया संगठनात्मक कौशल
- भाजपा ने घोषित किये हरिद्वार में सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष
- उत्तराखंड में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
- साजिश: रेलवे ट्रैक पर रखा मिला लोहे का पाइप, मालगाड़ी पलटाने का अंदेशा
- गोवा के बाद अब भुवनेश्वर में नाइट क्लब में लगी आग


