श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 14 सितंबर से प्रारंभ




Listen to this article

नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल की समस्त आधारभूत एवं व्यावसायिक पाठयक्रमों की परीक्षाएं 14 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। इस साल की समस्त परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षाएं संपादित कराई जायेगी। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराना उनका ध्येय है। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। ओएमआर सीट के कलेक्शन के लिए संकलन केंद्र बनाए गए है।