एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं सड़क पर उतरकर संभाली सुरक्षा व यातायात की कमान




Listen to this article


देहरादून।
क्रिसमस-डे, विंटर कार्निवल एवं नववर्ष के अवसर पर जनपद में बढ़ने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए दून पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में बनाए गए ड्यूटी एवं चेकिंग प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रिसमस, विंटर कार्निवल और न्यू ईयर के चलते जनपद में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों का आवागमन हो रहा है, ऐसे में शांति, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समस्त पुलिस अधीक्षकों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त, सघन चेकिंग और यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करें। ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस बल को समय-समय पर ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।
पुलिस द्वारा जनपद के प्रमुख मार्गों, पर्यटक स्थलों, चर्चों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों अथवा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।