SSP अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय में कर्मचारियों जानी समस्याएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए वहाँ उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के बैठने व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिनस्थ अधिकारियों से जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों से उनके दैनिक कार्यो के दौरान आने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों के उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।