एसएसपी अजय सिंह बच्चों के साथ बैठे स्मार्ट क्लास रूम में




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी की पहल पर पुलिस मॉड़न स्कूल रोशनाबाद में स्मार्ट क्लासों का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं क्लास रूम में बैठकर बच्चों को जानकारी दी। स्कूल के सभी छात्र उत्साहित नजर आए।

दिनांक 30-11-2022 को पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मॉड़न स्कूल में एसएसपी हरिद्वार की विशेष पहल पर बच्चों के भविष्य को दृष्टीगत रखते हुए स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया।

बी-गार्ड कम्पनी भगवानपुर के सौजन्य से स्कूल को स्मार्ट क्लासेज हेतु स्मार्ट पैनल(स्कीन प्रोजेक्टर(टच स्क्रीन) मय उपकरण) / फर्नीचर प्रदान किये गये।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्कूली छात्र –छात्राओं के साथ बैठकर स्मार्ट क्लासैस के सम्बन्ध में बच्चों को जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर रेखा यादव पुलिस अधीक्षक अपराध, निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर, मुकेश ठाकुर पुलिस उपाधीक्षक नगर, जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स, ममता तोमर प्रधानाचार्या पुलिस माडर्न स्कूल जीएम एवं प्लांट हेड विनय कुमार पाण्डेय अभिषेक कुमार एच आर शंकुल कुमार एवं संजीव वर्मा डिप्टी मैनेजर एवं अन्य स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे।