SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने मैदान में उतर कर खुद संभाली कमान




Listen to this article

नवीन चौहान.
हल्द्वानी में हुई हिसंक घटना के बाद उधमसिंह नगर में सुरक्षा व्यस्था और अधिक मजबूत कर दी गई है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

एसएसपी के निर्देश पर पूरे शहर और संवदेनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व सख्त कार्यवाही के आदेश दिये हैं।

वहीं दूसरी ओर गुरुवार शाम हुई हिंसा और आगजनी के दूसरे दिन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा किया। उन्होंने बनभूलपुरा थाने जाकर स्थिति का जायजा लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।