SSP डॉ मंजूनाथ TC ने किया पुलिस लाइन रुद्रपुर में मॉर्डन फिटनेस सेंटर का उद्घाटन




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस लाइन रुद्रपुर में मॉर्डन फिटनेस सेंटर का उद्धघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा किया गया।

जनपद पुलिस के शारीरिक एवम मानसिक दक्षता को बढ़ाने के लिए मॉर्डन जिम सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया। पुलिस विभाग में पुलिस को फिटनेस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है,इसलिए पुलिस लाइन रुद्रपुर में पुलिस/ पुलिस परिवार की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए मॉर्डन फिटनेस सेंटर को बनाया है।

मॉडल फिटनेस सेंटर/ जिम में सबसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनमे ट्रेडमिल, फिटनैस साइकिल, एलिप्टिक ट्रेनर, क्रॉस ट्रेनर मल्टी स्टेशन ट्रेनर, मॉडर्न डम्बल/ वेट आदि अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई।