नवीन चौहान.
पुलिस लाइन रुद्रपुर में मॉर्डन फिटनेस सेंटर का उद्धघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा किया गया।

जनपद पुलिस के शारीरिक एवम मानसिक दक्षता को बढ़ाने के लिए मॉर्डन जिम सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया। पुलिस विभाग में पुलिस को फिटनेस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है,इसलिए पुलिस लाइन रुद्रपुर में पुलिस/ पुलिस परिवार की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए मॉर्डन फिटनेस सेंटर को बनाया है।

मॉडल फिटनेस सेंटर/ जिम में सबसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनमे ट्रेडमिल, फिटनैस साइकिल, एलिप्टिक ट्रेनर, क्रॉस ट्रेनर मल्टी स्टेशन ट्रेनर, मॉडर्न डम्बल/ वेट आदि अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई।

- पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज
- मंगलौर स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
- उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” महाअभियान ने दर्ज की अभूतपूर्व सफलता
- खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत
- पेपर लीक प्रकरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित