SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने कोतवाली खटीमा का किया निरीक्षण, लगाया जनता दरबार




Listen to this article

नवीन चौहान।
एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने कोतवाली खटीमा का निरीक्षण किया और इस दौरान जनता दरबार लगाकर जन सुनवाई भी की। मौके पर ही जनता की समस्याओं के निवारण हेतु थाना प्रभारी और हल्का प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु प्रत्येक दिवस नशे पर कार्यवाही की जाए तथा शराब तस्करी करने वालों पर गुंडा एक्ट कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही किया जाए। कोतवाली खटीमा में पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजुनाथ टीसी द्वारा कोतवाली खटीमा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नशे पर लगातार कार्यवाही कर नशा तस्करों को जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा वर्दी के अच्छे टर्नआउट और वेपन हैंडलिंग की अच्छी जानकारी रखने वाले पुलिस कर्मियों को नकद रिवार्ड देकर सम्मानित किया।

इस दौरान कोतवाली खटीमा में जनसवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें जसपुर क्षेत्र के व्यापारी, जनसेवक व स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया और एसएसपी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनका महोदय द्वारा तुरंत मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।