एसएसपी ने किए निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनपद के निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी ने महिला निरीक्षक साधना त्यागी को रानीपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया है। जबकि रानीपुर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट को देहरादून रीलिव कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरदीप को रूडकी कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि नगर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी, उपनिरीक्षक नवीनचन्द्र सेमवाल को नगर कोतवाली प्रभारी का दायित्व सौंपा है। वहीं एसएसपी ने उपनिरीक्षकों के तबादले में उपनिरीक्षक राजीव चौहान को भगवानपुर एसओ से हटाकर एंटी ड्रग्स टॉक्स फोर्स का प्रभारी बनाया है। थानाध्यक्ष बुगावाला उपनिरीक्षक गोविन्द कुमार को थाना प्रभारी भगवानपुर पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक दीपक कठैत को थानाध्यक्ष बहादराबाद प्रभारी, सीआईयू उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को थानाध्यक्ष श्यामपुर प्रभारी चौकी फेरूपुर उपनिरीक्षक नन्दकिशोर ग्वाडी को थानाध्यक्ष बुगावाला, थानाध्यक्ष श्यामपुर उपनिरीक्षक सुखपाल को एसआईएस शाखा, प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक हरपाल सिंह को सीआईयू प्रभारी हरिद्वार और प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को प्रभारी चौकी रेल चौकी ज्वालापुर की तैनाती दी है।