नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एक बार फिर युवा पुलिस पर भरोसा जताते हुये कई दारोगा के कई क्षेत्रों में बदलाव किया हैं। कार्यक्षेत्रों के बदलाव की सूची में सबसे पहला नाम सिडकुल कोर्ट चौकी प्रभारी दिल मोहन बिष्ट का है जिनको नई जिम्मेदारी के तौर पर रानीपुर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक के तौर पर भेजा गया है। इसके अलावा नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान को कोर्ट चौकी प्रभारी सिडकुल भेजा है। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई जगमोहन रमोला को नगर कोतवाली के एसएसआई के रूप में भेजा गया है। प्रभारी चौकी खड़खड़ी प्रियंका भारद्वाज को एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल का सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। थाना पथरी से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार को हटाकर प्रभारी चौकी खड़खड़ी भेजा गया है। पथरी थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा को हटाकर मावन बध सेल में भेजा गया है। तथा एसएसआई रानीपुर कोतवाली दीपक कठैत को पथरी थाना प्रभारी की नई तैनाती की है।
हरिद्वार जनपद में आठ दारोगा के तबादले, जानिए कौन कहां।



